
महराजगंजः पनियरा में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने रविवार को आयोजित जनसभा में सूबे की सपा सरकार पर हमला बोला। कहा कि चार साल तक सपा ने किसी की सुध नहीं ली। अब चुनाव नजदीक आने पर 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा कर समाज को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहाकि लोग बखूबी समझ रहे हैं कि अब तक के कार्यकाल में सपा सरकार ने आम जन का नहीं सिर्फ अपने परिवार का भला किया है। बहन मायावती ने सभी जाति -धर्म के लोगों को सम्मान दिया।अपराधियों को जेल भेजा गया और बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधनमंत्री ने चुनाव के दौरान स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही थी। अब बडे नोटों की बंदी कर आम जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से 500 व 1000 के नोट बंद करने की घोषणा हुई है गरीबों को सबसे अधिक दुश्वारियां झोलनी पड़ रही हैं। काले धन वाले अपनी व्यवस्था कर चुके हैं। परेशान आम जनता है। प्रदेश के किसी जिले में थानों पर लोगों की फरियाद नहीं सुनी जा रही है। बसपा के शासनकाल में सभी को न्याय मिलता था। सपा सरकार में सर्वाधिक दंगे हुए। अब अपनी करतूतों को छिपाने के लिए सरकार द्वारा बिना तैयारी के घोषणाएं की जा रही हैं। जनसभा को चौरीचौरा के विधायक जयप्रकाश निषाद और विधन परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने भी संबोधित किया।