
Celebrate New Year with Umang Petha Gajak
सभी देशवासियों को मकर संक्रान्ति व लोढ़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
कानपुर: हम सभी प्रदेश वासियों को दिल से बधाई देना चाहते हैं कि जिन्होंने हमें उत्तर प्रदेश में बनाया नंबर वन । ऐसे में यह उपलब्धि सिर्फ हमारी ही नहीं है, बल्कि यह हमारे सभी उपभोक्ताओं के प्यार व स्नेह की जीत है। जिन्होंने उमंग पर भरोसा किया और हमने भी उन्हें पूरी निष्ठा के साथ स्वाद और शुद्धता का भरोसा दिया। उमंग की इस उपलब्धि के अवसर पर हम अपने सभी कानपुर के उपभोक्ताओं को विशेष उपहार 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक हमारे सभी आउटलेट पर आपको उमंग के उत्पाद थोक रेट से भी कम दामों पर दिए जाएंगे । क्योंकि आपने ही हमको बनाया है नंबर वन। हमारे गोविंद नगर, हूलागंज उत्पादन केंद्र से उपभोक्ता हमारे सभी उत्पाद थोक से भी कम दामों पर प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ताओं के साथ हमारा यह रिश्ता हमें खुशी प्रदान करेगा और हमें उनकी राय जानने का भी अवसर मिलेगा। जो उपभोक्ता हमारे आउटलेट्स नहीं आ सकते हैं हम उन्हें भी माल पहुंचाने का प्रयास करेंगे । दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है इसे आप नीचे दी हुई खबर में पढ़कर जान सकते हैं,लेकिन इन सब चीजों से बढ़कर है हमारा आपका पुराना रिश्ता जिसे हम निभाएंगे । हमारे सभी उपभोक्ताओं को एक बार फिर क्रिसमस, गुरु पर्व के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
उमंग पेठा गजक स्टोर
Makar Sankranti 2018: क्या आप जानते हैं मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ अहम बातें…
Makar Sankranti 2018: मकर संक्रांति 14 जनवरी को या 15 जनवरी को…….?






