
इटावाः सपा के शिवपाल यादव व भाजपा के मनीष यादव के समर्थको में हुये पथराव में शिवपाल यादव को कटियापुर में ग्रामीणों के अनुसार पत्थर लगा है जिससे उन्हें चोट आयी है। वहीँ एस एस पी शिव हरी मीना ने इससे इंकार किया उनका कहना है की दो पक्ष लड़े थे जिनहें शांत कराया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा शिवपाल पर हमले की जानकारी नहीं है । डीएम से कहा है की जाँच करें। सपा के सिम्बल पर जो भी खड़ा है वो जीते, भीतरघात पर कहा की जब जनता वोट करती है तो इसका असर नहीं होता है।