
इटावा : सैफई में सपा सांसद रामगोपाल यादव का 71वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से नेता, कार्यकर्ता, विधायक सैफई पहुंचे थे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नेता जी आ जाते तो जन्मदिन और अच्छा होता। नेता जी रामगोपाल यादव से नहीं हमसे नाराज हैं। कहा कि रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया है ।
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने 22 महीने में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाया, तुम लोग 23 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस बना दो। नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड में साइकिल चला ली हम तो पहले ही कहते थे कि साइकिल से योग करो।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामगोपाल को किया सम्मानित
इस मौके पर रामगोविंद चौधरी, ओम प्रकाश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, काशीनाथ, राकेश यादव, के पी सिंह चौहान पूर्व मंत्री, तेजप्रताप यादव सांसद, अभिषेक यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, उदय प्रताप यादव पूर्व सांसद, काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, बलराम यादव पूर्व मंत्री, जूही सिंह पूर्व मंत्री, चंद्रपाल यादव पूर्व सांसद, रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद, शिव कुमार बेरिया पूर्व मंत्री, राजू यादव विधायक सदर मैनपुरी, रामबृक्ष यादव पूर्व मंत्री,संजय लाठर, अनुराग यादव, सीताराम कश्यप, राममूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री, जरीना उस्मानी पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, कुलदीप गुप्ता संटू अध्यक्ष नगर पालिका इटावा, फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन, राजपाल कश्यप पूर्व मंत्री, विशंभर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा, नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद सिंह गोप पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, बलबंत सिंह रामूवालिया पूर्व कारागार मंत्री, नरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री, अरविंद यादव एमएलसी, मौजूद रहे।