
इटावाः रेल पटरी टूटी होने के कारण हाबड़ा-दिल्ली रेल यातायात बाधित हुआ है । कानपुर दिल्ली के बीच इटावा में भर्थना और इकदिल रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी टूटी पाई गई । भरथना और इकदिल के बीच रेल पटरी टूटी होने के कारण कानपुर से नई दिल्ली जा रही है शताब्दी एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया है । इसके अलावा लिच्छिवी एक्सप्रेस भी रोकी गई। कानपूर से इटावा होते हुए दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस भर्थना रेलवे स्टेशन पर खड़ी है । डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को भी रोका गया है ।