
कन्नौज: कन्नौज के सीजेएम कोर्ट में बतौर क्लर्क तैनात शशि बाबू गौतम ने खुद को गोली मर ली। मूल रूप से उन्नाव सदर कोतवाली अंतर्गत दरोगा बाग सिविल लाइंस निवासी गौतम वर्तमान में नगर के सरायमीरा मोहल्ले में रहते थे। शनिवार सुबह घर की छत पर पहुंच कर खुद को गोली से उड़ा दिया। गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई घटना को लेकर मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई होगी