
मथुरा: आज मथुरा के दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन का रुख किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी केरल के दौरे से लौटे ही हैं कि आज वह वृंदावन के कृष्ण कृपा धाम में हो रहे संत सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कि हिंदुत्व विचारधारा भारत के खून में रची बसी हुई है। कुछ लोग हिंदुत्व विचारधारा को सांप्रदायिक बताते हैं जो गलत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ब्रज की सभी धार्मिक परंपराओं पर विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है हमने इसके लिए बोर्ड का गठन किया है जो तीर्थ स्थलों को विकसित करने का काम करेगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम एनजीटी के आदेशों की समीक्षा करने में लगे हुए हैं। एनजीटी के साथ मिलकर ही किसी रास्ते को निकालने की कोशिश की जाएगी। जिन लोगों के घर उजड़े हैं सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी।
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को गति देते हुए मुख्यमंत्री ने संत सम्मेलन में कहा कि स्वच्छता की शुरुआत मंदिरों, आश्रमों, मंदिरों में भी मुहिम चला कर शुरू की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा हमारी है और कुछ लोग इसे सांप्रदायिक बताते हैं यह गलत है। हिंदुत्व विचारधारा भारत की आत्मा में रची बसी है। कहा प्रदेश सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्रदेश में होने वाली 15 छुट्टियों को खत्म कर बढ़ाया है। इन 15 छुट्टियों में स्कूल खुलेंगे जहां बच्चों को शिक्षक उपस्थित होकर उन महापुरुषों के संबंध में जानकारी देंगे और शिक्षकों को यह अवसर भी प्रदान किया गया है।
संत सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे योगी ने ध्यान केंद्र उद्घाटन के समारोह में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी उपस्थित थे। संत ज्ञानानंद के कृष्ण कृपा धाम आश्रम के कार्यक्रम के बाद शरद पूर्णिमा महोत्सव में भी शिरकत की। मुख्यमंत्री इसके बाद विजय कौशल जी महाराज के निकुंज वन आश्रम में बने मानसी ध्यान केंद्र के उद्घाटन समारोह में भी सम्मिलित हुए। वृंदावन के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री आगरा के लिए रवाना हो गए।
बताते चलें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर यमुना नदी की खादर में बने हुए मकानों को तोड़ा जा रहा है। इसमें विजय कौशल महाराज का आश्रम भी टूटने की लिस्ट में शामिल है।