
मुरादाबादः एक तरफ जहां निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है वहीं तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे । प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव का माहौल चल रहा है। गौरतलब है प्रदेश में निकाय चुनाव 2017 तीन चरणों में संपन्न होगा। जिसके तहत पहला चरण 22 नवम्बर को संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान आज रविवार 26 नवम्बर को चल रहा है जिसमें 6 नगर निगमों सहित 25 जिलों में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है, निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी 29 नवम्बर को संपन्न होगा। इस क्रम में आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को मुरादाबाद पहुंचे । जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने जातिवादी की राजनीति प्रदेश से खत्म कर दी है। सभी प्रदेशवासी हमारे लिए एक समान हैं।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। कहा आप सभी ने इससे पूर्व सभी को सुना, लेकिन मैं आज आपसे केवल यह कहने आया हूँ, कि मार्च 2017 में आपने मोदी जी के कहने पर सरकार बनाई, आज देश में कहीं सरकारी घोटाले हो रहे हों तो बताएं, इससे पहले क्या होता था आप सभी ने देखा और जाना है। उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज कायम करने को हमने जो कदम उठाए है। उसे आप जान लें-
सबसे पहले प्रदेश के अवैध बूचड़खाने बंद करने का काम किया। अवैध बूचड़खाने, अवैध खनन बंद, अवैध वन कटान बंद किया है। 4.5 करोड़ की नगरीय अबादी को बिजली पानी उपलब्ध करा दिया है। साफ पानी के साथ साफ़ सड़कें जनता को मिले यह जनता का हक है । हम पैसे तो देना चाहतें हैं, लेकिन उसके लिये हमें आदमी भी चाहिये। इसके लिए हमें जातिवाद से उठकर देशहित में काम करना होगा।
सीएम योगी ने कहा 22 करोड़ की जनता का विकास करने के लिए हमें जातिवाद से उठकर कार्य करना होगा। सख्ती से अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगो पर कार्रवाई करनी होगी। आज हम आपसे ये सिर्फ यह कहने आये हैं, हमने जातिवाद की राजनीति खत्म कर दी है, जल्द ही 4 लाख नौकरी प्रदेश को बेरोजगारों को दी जाएंगी। यह नौकरी जात पात के आधार पर न होकर मैरिट के आधार पर होगी। हमने लोकसेवा आयोग के पिछले 5 वर्षो के कामों की CBI जांच की मांग की है, जांच होने पर बहुत से लोग जेलों में होंगे।
मुरादाबाद के पीतल कार्य से जुड़े लोगों के लिये राजधानी लखनऊ में स्थान देने जा रहे हैं। 52 हजार किसानों का कर्जमाफ किया। हमारी सरकार को मात्र 8 महीने बीते हैं। पिछली सरकारों ने जो भेदभाव पैदा कर नारकीय हालात पैदा किए थे उनको दुरुस्त किया जा रहा है। प्रदेश के 75 ज़िलों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सपा- बसपा भेदभाव पैदा किया था वह हम खत्म करेंगें। बाबा भीमराव की जयंती पर सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया था और उसे पूरा भी किया। पिछले 12 साल से यूपी में आये दिन दंगा होता था, आज दंगा मुक्त प्रदेश है। आज किसी कारोबारी को डर नही है। अब हमारी सरकार प्रदेश में निवेश करा रही है।
प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के बढ़ने से ज़्यादा निवेश हो रहा है । फेरी वालो के लिये फेरीनीति बना रहे हैं, ताकि उनका उत्पीड़न न हो। 2022 में 24 लाख गरीबों को उनकी छतें मिल जाएगीं। 20 लाख परिवारों को आज़ादी के बाद पहली बार बिजली कनेक्शन दिये हैं, सरकार ने 8 महीने में गरीबों को 11 लाख आवास सौंपे हैं। 2022 तक 24 लाख ग़रीब परिवारों को छत मुहैय्या करा देंगें, 7 स्मार्ट सिटी में हमारा मुरादाबाद भी चिन्हित हो गया है। हम प्रदेश को ऐसा बनाने वाले हैं, जैसे दीपावली के दिन अयोध्या में था। 653 निकाइयों में LED लाइटें लगाई जाएंगी। इससे बिजली की खपत में कमी आने से सभी को और बिजली मिल सकेगी । मुरादाबाद भी LED स्ट्रीट लाइट से जगमगाता नजर आयेगा। आप निकाय चुनाव में विनोद अग्रवाल और सभी भाजपा पर्षद को विजय दिलाएं।