
उन्नावः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे आसीवन थाना क्षेत्र के घुसवाखेड़ा मजरे कुरसठ के पास दिल्ली से बिहार जा रही कार बेकाबू हो डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में 3 की मौत हो गई और चालक समेत 2 घायल हो गए। कर सवार लोग अजमेर शरीफ गए थे। रविवार को दिल्ली रुके। रात को बिहार के लिए निकले थे। देर रात करीब 2:30 बजे हादसा हो गया। हादसे में मोहम्मद असलम (48) पुत्र मो. जान, जहांगीर आलम (35) पुत्र मो. जुनेद, दिलशाद खां (45) पुत्र जुवार खां की मौत हो गई जबकि वसीम (25) पुत्र मो. असलम, इमरान (38) पुत्र उस्मान और कार चालक तनवीर आलम (38) पुत्र मो. समी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बिहार के जिला गोपालगंज के मोहल्ला मड़वारी निवासी हैं। मृत असलम और घायल वसीम पिता पुत्र हैं।
इस एक्सप्रेस वे पर खामियों के कारण कुछ ही महीनों में दर्जनों लोगों की मौतें हो चुकी हैं! एक्सप्रेस वे आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है! कभी भी लखनऊ से आगरा के बीच मृत पशु देखे जा सकते हैं!