
कोटद्वार: पौड़ी के कोटद्वार क्षेत्र के पनियाला गदेरे में आज अचानक बादल फटने की घटना हुई है । जिससे बहुत का पानी एक साथ क्षेत्र में भर गया। एकदम पानी से चार लोगों की मौत हो गई। इससे मानपुर व रिफ्यूजी कालोनी के चार लोग काल के गाल में समा गए।
पौड़ी जिले में कोटद्वार के पनियाला गदेरे में बादल फटने से पानी एकदम आ जाने के कारण कई गांवों में मलबा घुस गया है। अचानक बादल फटने से हुए हादसे में 4 लोगों के मरने की सूचना मिली है। सारा इलाका जलमग्न हो चुका है । बड़े पैमाने पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है । एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है ।
अचानक बादल फटने की इस घटना में मरने वालों में लक्ष्य अरोड़ा पुत्र सी. पी. अरोड़ा रेफ्यूजी कॉलोनी, ज्योति अरोड़ा पत्नी दर्शन अरोड़ा रेफ्यूजी कॉलोनी, शांति देवी, पत्नी ओ.आर. सिंह मानपुर, अजय कुमार पुत्र बालक राम, मानपुर हैं।
अचानक बादल फटने
बताते चलें कि बादल फटना बारिश का एक चरम रूप है। घटना में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। सामान्यत: बादल फटने के कारण कुछ मिनटों तक मूसलाधार पानी बरसता है, लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि इलाके में बाढ़ जैसी आ जाती है। बादल फटने की घटना पृथ्वी से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर घटती है। जिसके कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा दर से होती है। कुछ ही मिनटों में 2 सेंटी मीटर से अधिक वर्षा हो जाती है, जिससे भारी तबाही पैदा हो जाती है। मौसम विज्ञान बताता है कि जब बादल भारी मात्रा में आद्रता (पानी) लेकर आसमान में चलते हैं, उनकी राह में यदि कोई बाधा आती है, तब अचानक फटते हैं, इसमें पानी बहुत तेजी से होता है। ऐसे में एक सीमित इलाके में कई लाख लीटर पानी एक साथ जमीन पर गिरता है, जिससे उस क्षेत्र में तेज बहाव वाली बाढ़ आ जाती है। इस पानी के रास्ते में आने वाली हर वस्तु क्षतिग्रस्त हो जाती है।