Home » Fathpur
Fathpur
चुनाव में बांटने को मंत्री द्वारा भेजी जा रही साड़ियों की खेप पकडी गयी

फतेहपुरः यूपी में अभी चुनाव प्रचार का रंग नहीं चढ़ा है। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मुस्तैद पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चुनाव के दौरान प्रचार में ले जाई जा रही साड़ी पकड़ी हैं । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलिकरन सिंह यादव द्वारा आचार सहिता का अनुपालन कराने हुई सघन चेकिंग कराई गयी । जिसमें प्रचार प्रसार हेतु (बांटने हेतु) कानपूर से अमेठी ले जाई जा रही भारी मात्रा में साड़ी डीसीएम में मिलींRead More